पृष्ठ

नया धमाका

11/22/2010

राजस्थान में माहौल बिगाड़ रही कांग्रेसः इन्द्रेश

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी और अजमेर बम धमाका प्रकरण का चालान अदालत में पेश करने के बाद चर्चित इन्द्रेश कुमार ने कहा है कि राजस्थान में सत्ताधारी कांग्रेस के नेता और अजमेर बम धमाके प्रकरण की जांच कर रही जांच एजेंसी राजस्थान में माहौल बिगाड़ने का काम कर रही है।
जयपुर में रविवार को आयोजित हिमालय परिवार के समारोह में अपरिर्हाय्ा कारणों से नहीं आने के कारण फोन पर समारोह को सम्बोधित करते हुए इन्द्रेश कुमार ने कहा कि कांग्रेस नेता, जांच एजेंसी (राजस्थान आतंकवाद निरोधक दस्ता) और मीडिया का एक वर्ग राजस्थान के माहौल को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्हें अपने इन प्रयासों को बंद कराना चाहिए।
गौरतलब है कि अजमेर दरगाह परिसर में वर्ष 2007 में हुए बम धमाके की जांच कर रहे आतंकवाद निरोध दस्ते ने कहा है कि इस मामले की जांच के बाद अजमेर अदालत में पेश किये गये चालान में आरएसएस के पदाधिकारी इन्द्रेश कुमार का नाम भी शामिल है। एटीएस कह चुका है कि वक्त आने पर इन्देश कुमार से भी पूछताछ की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपके सुझाव, राय और मार्गदर्शन टिप्पणी के रूप में देवें

लिखिए अपनी भाषा में