एक बहुत ही विवादास्पद बयान में पाकिस्तान के एक मंत्री ने तालिबान को इस्लाम का सच्चा अनुयायी बताया है और कहा है कि अमेरिका उनके खिलाफ नफरत फैला रहा है। धार्मिक दल जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआई) के नेता और पर्यटन मंत्री मौलाना अताउर रहमान ने खबर पख्तूनख्वा में एक सभा में कहा, ‘‘उलेमा और तालिबान इस्लामी विचारधारा के सच्चे अनुयायी हैं और अमेरिका दुनिया का सबसे बड़ा आतंकवादी है जो उनके खिलाफ नफरत फैला रहा है।‘‘
जेयूआई पाकिस्तान की पीपुल्स पीपुल्स पार्टी की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार का एक घटक है। जेयूआई प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान के भाई रहमान ने कहा कि जब तक अमेरिका और दुनिया मुसलमानों को समान अधिकार और सम्मान नहीं देते तब तक आतंकवादी हमलों का मौजूदा सिलसिला खत्म नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा, ‘‘यह एक गलत धारणा है कि उलेमा और तालिबान अन्य धर्मों के साथ सह-अस्तित्व के खिलाफ हैं। दरअसल यह अमेरिका ही है जो दुनिया में अपना दबदबा कायम रखने के लिए सांप्रदायिक सदभाव के विरूद्ध है।‘‘
उल्लेखनीय है कि जाने माने पाकिस्तानी मानवाधिकार कायर्कर्ता अंसार बर्नी ने मौलाना फजलुर रहमान को उनकी कथित कट्टरपंथी विचारधारा एवं तालिबान के साथ संपर्कों को लेकर ब्रिटेन में आने से रोकने के लिए हाल ही ब्रिटिश सरकार को दरख्वास्त दी थी।
Sahi kah rahe hain ye janab. Puri duniya sabse jyada abadi wali kaum bhi ab apne nya mang rahi hai, aisa sirf pakistan main hi hota hai.
जवाब देंहटाएं