काठमांडो : नेपाल की मुख्य विपक्षी पार्टी यूसीपीएन-माओवादी के प्रमुख प्रचंड ने भारत में नक्सलियों के खिलाफ़ अर्धसैनिक बलों के अभियान की निंदा करते हुए भारत को नेपाल के ‘पूर्व विद्रोहियों’ का मुख्य दुश्मन करार दिया. यूसीपीएन-माओवादी पार्टी की शनिवार को सम्पन्न हुई एक अहम गुप्त बैठक में भारत में नक्सलियों के खिलाफ़ शुरू किए गए ‘ऑपरेशन ग्रीन हंट’ की निंदा की गई. नेपाल की मुख्य विपक्षी पार्टी के करीबी सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने इस समस्या के शांतिपूर्ण हल की अपील करते हुए भारतीय माओवादियों के आंदोलन के साथ एकजुटता जाहिर की. उन्होंने सुरक्षा बलों के हाथों नक्सली नेता एवं प्रवक्ता आजाद के मारे जाने की घटना की निंदा भी की. सूत्रों ने बताया कि बैठक में पेश किये गये अपने राजनीतिक पत्र में पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड ने भारत को पार्टी का मुख्य दुश्मन करार दिया. लेकिन उनके कनिष्ठ बाबूराम भट्टाराई ने इस विचार का समर्थन नहीं किया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपके सुझाव, राय और मार्गदर्शन टिप्पणी के रूप में देवें