पृष्ठ

नया धमाका

11/22/2010

कभी-कभी कंडोम का इस्तेमाल जायज: पोप

रोम। ईसाई धर्मगुरू पोप बेनेडिक्ट 16वें का कहना है कि विशेष परिस्थितियों में कंडोम का इस्तेमाल जायज है। पोप ने कहा, कंडोम पुरूष यौन कर्मियों में एड्स की बीमारी या एचआईवी संक्रमण को कम करने का काम कर सकता है।
समाचार एजेंसी डीपीए के अनुसार पोप ने यह बात अपनी नई पुस्तक "लाइट ऑफ द वल्र्ड: द पोप, द चर्च एंड द साइन्स ऑफ द टाइम्स" में कही है। उन्होंने अपनी इस बात के पक्ष में यौनकर्मियों का उदाहरण भी दिया है। उनका कहना है कि यौनकर्मी अपनी जिंदगी की सुरक्षा के लिए कंडोम का इस्तेमाल करते हैं और ऎसी स्थिति में यह उचित है। पोप ने कंडोम का इस्तेमाल यौन सुख के मकसद से किए जाने की निंदा की है।
उनका कहना है कि इसका अधिक इस्तेमाल सही नहीं है। पोप की यह नई किताब आधिकारिक तौर पर मंगलवार को बाजार में आएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपके सुझाव, राय और मार्गदर्शन टिप्पणी के रूप में देवें

लिखिए अपनी भाषा में