पृष्ठ

नया धमाका

12/01/2010

क्रांति के नाम पर एक महीने में 73 का कत्ल !


केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम ने मंगलवार को कहा कि नक्सलियों ने नवम्बर में विभिन्न राज्यों में 62 नागरिकों और 11 सुरक्षाकर्मियों की हत्या की है।
इस महीने हुई नक्सली हिंसा की 135 वारदातों का जिक्र करते हुए चिदम्बरम ने कहा कि उनके मंत्रालय की नवम्बर की रिपोर्ट यहां एक संवाददाता सम्मेलन में जारी कर दी गई है।

उन्होंने कहा, "वाम चरमपंथियों (नक्सलियों) का राज्य के विरुद्ध युद्ध जारी है और इसमें कमी नहीं आ रही है।"

मंत्री ने कहा कि नक्सलियों ने पुलिस को निशाना बनाने की नई तरकीब अपना ली है।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों के परिवारों के सात सदस्यों की हत्या कर दी गई। इस्तीफा देने का दबाव बनाने के लिए पुलिसकर्मियों के रिश्तेदारों को अगवा करने की घटनाएं भी हुई हैं।

उन्होंने रिपोर्ट में कहा है कि इस महीने नक्सलियों ने पंचायत कार्यालयों एवं स्कूलों सहित 33 सरकारी सम्पत्तियों को क्षति पहुंचाई है।

चिदम्बरम ने कहा कि सरकार ने नक्सलियों की गिरफ्तारी और नक्सल प्रभावित इलाकों में विकासात्मक परियोजनाएं सुनिश्चित करने के लिए 'द्विआयामी रणनीति' बनाई है।

उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित जिलों में विकास कार्यो के लिए हाल ही में 3,300 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जिनका आवंटन अगले 16 महीनों में चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा।

1 टिप्पणी:

आपके सुझाव, राय और मार्गदर्शन टिप्पणी के रूप में देवें

लिखिए अपनी भाषा में