पृष्ठ

नया धमाका

11/30/2010

विकीलीक्स से हुए नुकसान की भरपाई में जुटा पाक

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने आज कहा कि उसने अपने एक परमाणु संयंत्रों में एक से संवर्धित इंधन को हटाने की इजाजत अमेरिका को नहीं दी थी. अमेरिका को ऐसी आशंका थी कि आतंकवादी परमाणु हथियार की चोरी या उसे बनाने के लिए सामग्री जुटाने के लिए पाक परमाणु कार्यक्रम पर बुरी नजर डाल सकते हैं.       विकीलीक्स की ओर से जारी किए गए गोपनीय अमेरिकी दस्तावेजों में कहा गया है कि अमेरिका वर्ष 2007 से पाकिस्तान के एक अनुसंधान संयंत्र से उच्च संवर्धित यूरेनियम को हटाने की प्रयास में जुटा था. इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल बासित ने कहा कि पाकिस्तान से ईंधन के स्थानांतरण की इजाजत नहीं दी.        संवर्धित यूरेनियम के स्थानांतरण करने के लिए अमेरिकी दबाव के मुद्दे पर बासित ने यह स्वीकार किया कि पाकिस्तान ने ऐसा नहीं होने दिया.        बासित ने कहा ‘‘इस प्रयोग संबंधी संयंत्र की स्थापना 1960 के दशक में अमेरिकी सहयोग से हुई थी. अमेरिका ने इस संयंत्र के लिए प्रारंभ में ईंधन दिया था.’’        उन्होंने कहा, ‘‘ईंधन स्थानांतरण करने का अमेरिकी सुझाव बडे दुख के साथ खारिज कर दिया गया.’’ बासित ने इस बात पर बल देते हुए कहा कि पाकिस्तान एक उन्नत परमाणु प्रौद्योगिकी देश है और कोई भी उसकी परमाणु सुविधायों और परिसंपत्तियों में हाथ नहीं लगा सकता.       मई, 2009 के गोपनीय संदेश में पाकिस्तान में अमेरिकी दूत अन्ने पैटर्सन ने कहा था कि इस्लामाबाद ने अमेरिकी विशेषज्ञों के दौरे से इनकार कर दिया था. पैटरसन ने एक पाकिस्तानी अधिकारी के हवाले से कहा था कि परमाणु ईंधन हटाने को पाकिस्तान में अमेरिका द्वारा पाकिस्तान के परमाणु हथियार ले लिये जाने के रूप में देखा जाएगा.        अमेरिकी अधिकारियों ने चिंता जतायी थी कि आतंकवादियों की नजर परमाणु हथियार की चोरी या उसे बनाने के लिए सामग्री जुटाने के लिए पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम पर है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपके सुझाव, राय और मार्गदर्शन टिप्पणी के रूप में देवें

लिखिए अपनी भाषा में