11/19/2010
महान और कुशल नेता हैं मोदीः लता मंगेशकर
हाल ही में गुजरात के मुख्य्मंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों ‘ताना रिरि‘ पुरस्कार ग्रहण करने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने उन्हें एक महान और कुशल नेता करार दिया है। अपनी सुरीली आवाज से करोड़ों संगीत प्रेमियों को दीवाना बनाने वाली इस महान गायिका ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, ‘‘15 नवंबर को गुजरात के आदरणीय्, मुख्यमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी ने उषा और मुझे अपने हाथों से एक महत्वपूर्ण पुरस्कार दिया।‘‘ लता ने बताया कि यह पुरस्कार इसी साल शुरू किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘इस पुरस्कार का नाम ‘ताना रिरि‘ पुरस्कार है। ताना और रिरि दोनों बहनें थीं जो महान गायिकाऐं थीं। उनके बारे में कहा जाता है कि उन्होंने राग मल्हार गाकर तानसेन की जान बचाई थी।‘‘
उन्होंने ट्विट किया, ‘‘वह दोनों बहने विद्यानगर से थीं जो प्राचीन गुजरात की राजधानी थी। श्री नरेंद्र मोदी भी विद्यानगर के हैं। मैं अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली समझती हूं कि इतनी बड़ी ऐतिहासिक तथा महान गायिका के नाम का पुरस्कार मुझे दिया गया और वह भी एक महान और कुशल नेता के हाथों।‘‘ लता ने कहा, ‘‘मैं श्री नरेंद्र मोदी, गुजरात सरकार और गुजरात की जनता के प्रति आभार प्रकट करती हूं। इस सत्कार समारोह में नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्हें मेरे गाने बहुत पसंद हैं।‘‘ स्वर कोकिला ने मोदी के लिए वीडियों शेयरिंग वेबसाईट यू टयूब पर एक गुजराती गाना भी अपलोड किया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
LATA G ne ab kaha h. sara desh pahle hi kah raha h.
जवाब देंहटाएं