पृष्ठ

नया धमाका

11/27/2010

घाटी में अलगाववादियों का बंद बेअसर

श्रीनगर। कश्मीर घाटी में अलगाववादियों की ओर से शनिवार को रखे गए बंद का आंशिक असर रहा। बंद के बावजूद कहीं भी क‌र्फ्यू या सुरक्षा संबंधी प्रतिबंध नहीं लगाए गए।
हुर्रियत के कंट्टरपंथी धड़े के नेता सैयद अली शाह गिलानी की ओर से बंद का आह्वान किया गया था। वह बीते जून से केंद्र सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति के तहत बंद का आह्वान करते आ रहे हैं। बंद और प्रर्दशनों की वजह से ही घाटी में कई बार हिंसक झड़पें हुई जिनमें करीब 110 लोग मारे गए।
श्रीनगर के मुख्य बाजार शनिवार को खुले रहे। अनंतनाग, कुपवाड़ा, बड़गाम, पुलवामा और सोपोर जैसे बड़े कस्बों में भी अमूमन यही स्थिति रही। घाटी में शैक्षणिक संस्थानों, बैंकों, डाकघरों और परिवहन सेवाओं पर इस बंद का कोई असर नहीं दिखा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपके सुझाव, राय और मार्गदर्शन टिप्पणी के रूप में देवें

लिखिए अपनी भाषा में